BHRNEWS

जॉर्ज, जेटली, सुषमा और पंडित छन्नू को मिला पद्म विभूषण

नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-एक में वर्ष 2020 के लिए चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और इकसठ पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए।

पद्म विभूषण पाने वालों में मरणोपरान्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस, अरूण जेटली और सुषमा स्वराज है जबकि इनके साथ पंडित छन्नू लाल मिश्र को मिला है। पद्म भूषण पाने वालों में मरणोपरान्त मुमताज अली और डॉ नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन रहे तो प्रो बाल कृष्ण दोशी, डॉ एस.सी. जमीर, डॉ अनिल प्रकाश जोशी, प्रो जगदीश एन सेठ और कुमारी पी.वी.सिधु रहीं। इसके साथ ही अन्य लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मुक्‍केबाज एम सी मेरीकॉम को पद्म विभूषण से अलंकृत किया। उन्‍होंने मॉरिशस के पूर्व राष्‍ट्रपति अनिरूद्ध जगन्‍नाथ तथा पेजावर मठ के दिवंगत संत विश्‍ववेश तीर्थस्‍वामी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से अलंकृत किया।

श्री कोविंद ने गांधीवादी कृष्‍णाम्‍मल जगन्‍नाथन, जम्मू-कश्‍मीर के वरिष्‍ठ नेता मुज़फ्फर हुसैन बेग, लद्दाख से स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर छेरिंग लान्‍डोल तथा उद्यमी आनंद महेन्‍द्रा और वेणु श्रीनिवासन को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया।

उन्‍होंने अंग्रेजी और उडि़या लेखक मनोज दास तथा पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मरणोपरांत पद्म भूषण से अलंकृत किया।

जिन हस्तियों को पद्मश्री से अलंकृत किया गया उनमें पल्‍मोनोलॉजिस्‍ट दिगम्‍बर बेहरा, पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा, गायक सुरेश वाडकर, टी वी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर, फिल्‍मकार करण जौहर, किसान और मॉडल पंचायत के सरपंच पोपटराव पवार, सत्त्रिया नृत्‍यांगना इंदिरा पी. पी. बोरा, हॉकी के पूर्व कप्‍तान और कोच एम. पी. गणेश, भजन गायक और सामाजिक कार्यकर्ता मुन्‍ना मास्‍टर तथा चैती घोड़ा नृतक उत्‍सब चरणदास शामिल हैं।

भोपाल गैस पीडि़त महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्‍दुल जब्‍बार को मरणोपरांत पद्मश्री से अलंकृत किया।

बेडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधू को पद्म भूषण प्रदान किया गया। प्रमुख हस्तियां जिन्‍हें पद्मश्री से अलंकृत किया गया उनमें महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल, गायक अदनान सामी, आई सी एम आर के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्‍टर रमन गंगाखेडकर, अभिनेत्री कंगना रनौत तथा जानी-मानी रंगमंच और टेलीविजन कलाकार सरिता जोशी शामिल हैं।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्‍द्रीय गृह मंत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Comment