अहमदाबाद : गुजरात में एक महिला सब इंस्पेक्टर को दुष्कर्म के आरोपी से 35 लाख रूपये लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित महिला सब इंस्पेक्टर श्वेता जड़ेजा अहमदाबाद में महिला पुलिस थाने की प्रमुख थी। थाने में एक निजी कम्पनी की दो महिला कर्मियों ने कम्पनी के प्रबंध निदेशक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद जड़ेजा ने आरोपित से पैसे की मांग की। पैसे देने के बाद आरोपित के भाई ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी। अपराध अनुसंधान विभाग ने जांच में मामले को सही पाया इसके बाद सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।