bihar corona update

BHRNEWS

देश के 180 जिलों में सात दिन में कोरोना के एक भी मामले नहीं मिले

नई दिल्ली : पिछले सात दिनों से देश के 180 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना के प्रबंधन के लिए गठित मंत्री समूह की 25 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने विभिन्न राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि पिछले 14 दिनों से देश के 18 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में एक दशमलव तीन चार प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, 0.39 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर रखे गये हैं और 3.70 प्रतिशत मरीजों का इलाज ऑक्सीजन से किया जा रहा है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कि देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 4 लाख से ज्यादा मिले हैं। जबकि तीन लाख 18 हजार मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।  उन्होंने कहा  कि 17.49  करोड़ से ज्यादा टीके राज्यों को दिए जा चुके हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में प्रतिदिन 25 लाख जांच करने की क्षमता है। जिससे 18 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा रही है।

Leave a Comment