BHRNEWS

भारत में अब तक लगभग 12 हजार मामले सामने आये

नई दिल्ली : देश में अब तक कोविड़-उन्नीस के 11 हजार 933 मामले सामने आये हैं। उपचार के बाद एक हजार 343 रोगियों को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गयी है, जबकि 392 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है। केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश के जिलों को तीन वर्गों में बांटा गया है। इनमें से अब तक 170 हॉटस्‍पॉट जिले और 207 गैर हॉटस्‍पॉट जिलों की पहचान की हुई है।

मंत्रालय ने इन जिलों को निर्देंश देते हुए कहा है कि  कोविड-19 के रोगियों की देखभाल के लिए विशेष अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और उपचार केंद्र स्थापित किये जायें। इधर, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि जिन स्थानों को हॉट स्पॉट या विशेष  रोकथाम वाले क्षेत्र घोषित नहीं किए गये हैं, उन स्थानों पर आवश्यक सेवाओं और वस्तु मिल सकें इसके लिए छूट देने के आदेश जारी किये गये हैं।

 

Leave a Comment