BHRNEWS

विषाक्त भोजन से सौ बीमार, इलाज जारी

पटना (मनीष कुमार)। बिहार के सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल के बैजलपुर गांव के एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लगभग सौ लोग बीमार हो गये। जिन्हें तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सबकी हालत सामान्य है। सभी के उल्टी और दस्त रूक गये हैं, लेकिन अभी उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा रही है। जानकारी के अनुसार बैजलपुर निवासी अखिलेश सिंह के घर उनकी बेटी की बारात आयी थी। अचानक सभी लोग खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त करने लगे। जिन्हें लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया।  घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शम्भु शरण पाण्डेय, डीसीएलआर शिव रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर पंकज कुमार, सी ओ रामाकान्त महतो सहित कई अन्य पदाधिकारी तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी का कहना है कि अस्पताल की टीम लगी हुई है। जिले से भी टीम आ रही है। मामला विषाक्त भोजन का लगता है। जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment