पटना : बिहार के वैशाली जिले के विधिज्ञ संघ के सचिव के इस्तीफा देने के बाद संयुक्त सचिव राकेश रौशन मुनचुन ने प्रभारी सचिव का पदभार सम्भाल लिया है। पदभार सम्भालने के बाद पहली बैठक करते हुए प्रभारी सचिव ने निवर्तमान सचिव को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि 19 जून 2020 को हुई बैठक में 23 सदस्यों की उपस्थिति में सचिव के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया गया है। श्री राकेश ने कहा है कि बैठक में उन्हें कार्य समिति के निर्णयों और कार्यों के निष्पादन के लिए अधिकृत किया गया है। प्रभारी संयुक्त सचिव ने कोविड उन्नीस के दौरान उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए संघ के सदस्यों को सहायता राशि देने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्णय लिया। उन्होंने तत्कालीन सचिव से अब तक सहायता राशि प्राप्त करने वाले संघ के सदस्यों की सूची और प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराने की अपील की है।