BHRNEWS

वैशाली में युवक की हत्या, हरसिद्धि में मिला शव

पटना : बिहार के पटना से कई दिनों से गायब युवक के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पटना निवासी एक युवक को उसके दोस्तों ने घर से बुला कर वैशाली जिले में ले जाकर हत्या कर दी और उसके बाद पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में  शव को फेँक दिया। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। घर वाले अभी तक जिस युवक के अपहरण की घटना मान रहे थे, पुलिस ने जब शव बरामद होने के बाद खबर दिया तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक पत्थर वाली गली देवी मन्दिर निवासी सहदेव प्रसाद के पुत्र रामबाबू का अपहरण कर लिया गया था। जिसका उसका दोस्तों ने ही अपहरण कर लिया था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया है। मृत युवक के परिजनों ने बताया कि जनवरी के अंतिम दिन रामबाबू अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कह कर सोनपुर गया था। देर रात घर नहीं लौटने पर जब उसके मोबाइल पर संम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो वह बंद आने लगा। इसके बाद उसके एक दोस्त से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी बंद मिला। तब पुलिस को सूचना दी गयी। गिरफ्तार युवकों में पटना का नवनीत कुमार, बेतिया शहर के कालीबाग का गोलू कुमार और रुपेश कुमार हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है।

 

 

Leave a Comment