BHRNEWS

अफगान सरकारी बलों से तालिबान ने एक जिले पर कब्जा जमाया

नई दिल्ली : अफगान की राजधानी काबुल से लगभग 40 किलोमीटर दूर नेरख जिले पर तालिबान आंतकवादियों ने कब्जा कर लिया है।अफगान सरकार और युद्धरत पक्षों के बीच तीन दिन के संघर्ष विराम से पहले काबुल के बाहरी इलाके में तालिबान ने यह कार्रवाई की है। नेरख जिला पड़ोसी वरदाक प्रांत में स्थित है। इस स्थान का प्रयोग  तालिबान आतंकवादी काबुल पहुंचने और घातक हमलों को शुरू करने के लिए प्रवेश द्वार के रूप में करते रहे हैं। अमेरिकी सेना के वापस लौटने के साथ ही अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गयी है। इस बीच अफगान की सरकार और तालिबानियों के बीच शांति की बातचीत बंद हो गयी है।

अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह 60 हजार से अधिक निवासियों वाले नेरख जिले को वापस लेने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार इसके लिए कमांडो बल को तैयार किया जा रहा है।

Leave a Comment