नई दिल्ली : अमेरिका ने 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण की मंजूरी दे दी है।
फाइजर-बायो एनटेक कंपनी की कोविड वैक्सीन को मंजूरी देते हुए अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि बच्चों के लिए स्वीकृत पहली कोविड वैक्सीन होगी। अमरीका के खाद्य और औषध प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार 12 से 15 वर्ष के बच्चों को शामिल करने के लिए फाइजर वैक्सीन के आपात उपयोग का दायरा बढ़ाया गया है। संघीय वैक्सीन सलाहकार समिति की ओर से दो डोज के इस टीके को अनुमति दिये जाने के बाद कल से बच्चों का टीकाकरण का काम शुरू होने की सम्भावना बन गयी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने टीके को मंजूरी देने के बाद कहा कि कहा है कि लोगों के सामान्य जीवन की बहाली की दिशा में यह निर्णय एक महत्वपूर्ण फैसला है। वर्तमान समय में विश्व में ज्यादातर कोविड वैक्सीन वयस्कों के लिए की मान्यता प्राप्त हैं।