पटना : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में कॉमरेड सत्यानंद शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके समर्थकों और परिजनों ने मनायी। कार्यक्रम में उपस्थित महुआ के विधायक डॉ मुकेश रोशन ने स्व0 शर्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सत्यानंद जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा के लिए लगा दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनके जीवन से नयी पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है। मौके पर कॉमरेड अजय सिंह ने उनके जीवन के अमूल्य क्षणों की जानकारी लोगों को दी। जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष कानन ने कहा कि स्व. शर्मा जैसे लोग समाज के लिए जीते हैं। श्री कानन ने कहा कि हाजीपुर के लोगों के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है। समाजसेवी अरविंद कुमार राय ने एक कविता गाकर स्व. शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि कामरेड शर्मा अपने पूरे जीवन में लोगों के लिए एक आदर्श बने और गरीब-गुरबों के लिए अपने जीवन को समर्पित करते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अमरदीप राय, रघुवंश नारायण सिंह, तबरेज आलम, योग गुरु डॉ महेंद्र प्रियदर्शी, ओम प्रकाश राय, शंभूनाथ सिंह, चंद्रभूषण सिंह शशि, पूर्व सैनिक संघ के जिला महासचिव सुमन कुमार, कांग्रेसी नेता मुकेश रंजन, मनोज शुक्ला, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान, शत्रुघ्न पासवान, होम्योपैथी के जाने.माने रिसर्च डॉक्टर नंदेश्वर प्रसाद तथा संगीत शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा और सर्वेश कुमार शर्मा समेत कई लोगों ने कॉमरेड शर्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी आश्रम पुस्तकालय के सचिव भोला बाबू ने की और संचालन लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष सुनील राय और राजद के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।