BHRNEWS

कृषि परिवहन कॉल सेंटर के नम्बर पर ली जा सकती है जानकारी

नई दिल्ली : कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने नई दिल्‍ली के कृषि भवन में अखिल भारतीय कृषि परिवहन कॉल सेंटर का शुरूआत की। कृषि मंत्री ने कहा कि इससे लॉकडाउन के दौरान जल्‍दी खराब होने वाली वस्‍तुओं को एक से दूसरे राज्‍य में आसानी से पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन कॉल सेंटर के नंबर हैं- 1 8 0 0 1 8 0 4 2 0 0 और 1 4 4 8 8  जिन पर मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

श्री तोमर ने कहा कि कृषि, सहकारिता और किसान कल्‍याण विभाग की पहल से राज्‍यों के बीच तालमेल के लिए अखिल भारतीय कृषि परिवहन कॉल सेंटर की चौबीसों घंटे सेवा की शुरूआत की गयी है।

 

Leave a Comment