BHRNEWS

चिड़ियाघरों के जानवरों के भी कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका पर हाई अलर्ट

नई दिल्ली : केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। अमेरिका के एक चिड़ियाघर के बाधिन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी है। प्राधिकरण ने सीसीटीवी की मदद से वहां रहने वाले जानवरों पर नजर रखने और उनके लक्षणों के बदलते ही जांच करने का आदेश जारी  किया है। जानवरों की देखभाल करने वालों को उनके पास जाने से पहले पूरी तरह बचाव  के साधनों से लैस होने की सलाह दी गयी है। इसके साथ ही अगर कोई जानवर संदिग्ध नजर आये तो उसकी तत्काल जांच कराने का आदेश भी दिया गया है।

Leave a Comment