रांची : झारखंड में हो रहे दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने कई स्थानों पर हंगामा किया। राज्य के चाईबासा में नक्सलियों ने चुनाव कार्य में लगे एक वाहन को जला दिया। गोईलकेरा में मतदाताओं को एक बस ला रही थी उसे अपने कब्जे में लेकर उसमें बैठे लोगों को बंधक बना लिया। किसी प्रकार वाहन का चालक और खलासी फरार होने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी है।