पटना : वैशाली जिले के हाजीपुर शहर के सिनेमा रेाड स्थित डॉ एस सी वर्मा होम्योपैथिक क्लीनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टर प्रभात किरण वर्मा, डॉक्टर वीणा कुमारी वर्मा और फिजियोथेरेपी चिकित्सक डॉक्टर एस के मंडल ने मरीजों की जांच की। चिकित्सकों ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर से उन मरीजों को काफी लाभ होता है जो आर्थिक स्तर पर कमजोर होते हैं। डॉ प्रभात ने मरीजों की जांच करते हुए कहा कि चिकित्सक धरती पर असली सामाजिक कार्यकर्ता होते हैं। जो बिना किसी लाभ हानि के लोगों की सेवा करते हैं। शिविर में जांच कराने के बाद कई मरीजों ने बताया कि इससे उन्हें काफी लाभ मिला और उनकी इच्छा है कि आने वाले समय में शिविर जारी रहे। फिजियोथेरेपी चिकित्सक श्री मंडल ने कहा कि इस शिविर की पूर्व में ही 29 मार्च को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्र वर्मा जी के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र डॉ प्रभात किरण वर्मा ने घोषणा की थी। शिविर का आयोजन डॉक्टर एस.सी.वर्मा होम्योपैथिक क्लीनिक और हरिओम ऑप्टिकल के सहयोग से हुआ। यह निशुल्क चिकित्सा शिविर हर माह के प्रथम रविवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर राजू कुमार, अजय कुमार वर्मा और कमलेश प्रसाद समेत कई लोगों ने अपना सहयोग दिया।