BHRNEWS

प्रधानमंत्री ने बाढ़ की समीक्षा के लिए छह राज्यों के मुख्यवमंत्रियों के साथ की बैठक

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से छह राज्‍यों असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और केरल के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ-साथ बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में रक्षा मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, दोनों ही गृह राज्‍य मंत्री और संबंधित केन्‍द्रीय मंत्रालयों और संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए स्‍थायी प्रणाली स्‍थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली बेहतर करने के लिए अभिनव प्रौद्योगिकियों के व्‍यापक उपयोग करने को कहा। श्री मोदी ने सभी केन्द्रीय और राज्‍य एजेंसियों के बीच और भी अधिक समन्‍वय सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

उन्‍होंने कहा कि स्‍थानीय पूर्व चेतावनी प्रणाली में निवेश बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे किसी विशेष क्षेत्र के लोगों को किसी भी खतरे की स्थिति जैसे कि नदी के तटबंध के टूटने, बाढ़ का स्तर बढ़ने, बिजली गिरने, इत्‍यादि के बारे में समय पर चेतावनी दी जा सके।

Leave a Comment