BHRNEWS

प्रमोद भगत को ओडिशा सरकार ने दिये छह करोड़

पैरालंपिक में बैडमिंटन का जीता था पहला स्वर्ण

नई दिल्ली : तोक्यो पैरालंपिक 2020 में बैडमिंटन में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत को ओडिशा सरकार ने सम्‍मानित किया है। मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने श्री प्रमोद को छह करोड़ रुपये की नकद राशि पुरस्‍कार के तौर पर दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें समूह-ए स्‍तर के सरकारी नौकरी देने की भी पेशकश की। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री पटनायक ने कहा कि प्रमोद भगत की जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है और हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश को आगे ले जाते हैं और उनसे पूरे देश का नाम विश्व में होता है।

Leave a Comment