BHRNEWS

फिल्म डिजायर ऑफ ए डॉल में प्रकृति ने दिखाया दमदार अभिनय

पटना (मनीष कुमार) : फिल्म डिजायर ऑफ ए डॉल” की शूटिंग पटना और हाजीपुर में सम्पन हो गयी| जिसके मुख्य पात्र मुंबई की चारू चौहान और अमित झा, नेपाल की सरिता साह, किलकारी की मिस्टी, पटना की सोनी गौतम और प्रकति, हाजीपुर के रंजन उमाकृष्ण और रवि कुमार हैं। शूटिंग के समापन के अवसर पर पटना स्थित शाइनिंग फ्रेम प्रोडक्शंस की मुख्य कार्यकारी शैलजा रानी, रानी कुमारी और मोनी गौतम ने सभी कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आगे भी ऐसी हीं सामाजिक फिल्में अपने प्रोडक्शन के माध्यम से दर्शकों को देती रहेंगी।  फिल्म के बिहार के मोतीहारी जिले के रहने वाले एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर रवीश कुमार ने कहा कि टीम कलात्मकता में उत्कृष्ट है। इसे संजोए रखने की जरूरत है। एफ.टी.आई.आई के छात्र रहे रंजन उमाकृष्ण फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। फिल्म में छाया और चित्रांकन हाजीपुर की एफ.टी.आई.आई की प्रिया सिंह ने किया है। निर्माण संरचना में एफ.टी.आई.आई के सुनील गौतम और ध्वनी मुद्रण रवि रौशन ने दिया है। संपादन राज कुमार तथा कला निर्देशन आर्ट कॉलेज पटना के संतोष कुमार किया है। कोलकाता के सहायक निर्देशन सयांतन आचार्य और अमित झा का है। फिल्म के निर्देशक रंजन उमाकृष्ण ने पूरी टीम का आभार प्रकट किया और कहा कि बिहार के लोग फिल्म विकास को लेकर अत्यंत ऊर्जावान और सकारात्मक हैं। वह अपनी आगामी फिल्में शाइनिंग फ्रेम प्रोडक्शन के साथ मिलकर बिहार में ही बनाएंगे जिस से कि बिहार के लोगों को रोजगार का अवसर मिले। उन्होंने लोगों को घर छोड़ बाहर दूसरे प्रदेश रोजगार के लिए नहीं जाने की अपील की। फिल्म की कहानी में प्रकृति उर्फ हैप्पी एक प्रसिद्द यूटूबर है। जिसने सैकड़ो शॉर्ट फिल्म खुद से तैयार किया है और जिसे यूट्यूब वीडियो ने प्रसारित किया है और काफ़ी सराहा है। प्रकृति उर्फ हैप्पी ने इसमें काफी दमदार अभिनय किया है। मुंबई, दिल्ली और आसाम से आए कलाकारों ने उनके अभिनय की प्रशंसा की। विदित है कि प्रकृति पूर्व में सोनपुर मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक एवं वर्तमान में हाजीपुर मुख्यालय में वरीय जनसंपर्क निरीक्षक के कार्य पर कार्यरत संतोष कुमार सिंह की पुत्री है

 

 

Leave a Comment