BHRNEWS

बिहार में कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव का निधन

पटना : बिहार में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रविशंकर चौधरी का आज कोरोना से निधन हो गया। वे पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाये मिले थे जिसके बाद उनका पटना के एम्स अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। राज्य में शुक्रवार को बारह हजार छह सौ बहत्तर नये मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या पटना जिले में सबसे अधिक दो हजार आठ सौ एक नये मामले मिले हैं। गया से आठ सौ सोलह, औरंगाबाद से सात सौ अड़तालीस, मुजफ्फरपुर से सात सौ चार, सारण से छह सौ सत्रह और बेगूसराय जिले में छह सौ सात नये मामले पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर छिहत्तर हजार चार सौ उन्नीस हो गयी है। नये कोरोना मामलों के मिलने के कारण स्वस्थ होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि स्वस्थ होने की दर उनासी दशमलव दो आठ प्रतिशत है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में चौवन लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या दो हजार दस हो गयी है।

Leave a Comment