पटना : वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए बिहार सरकार ने विशेष व्यवस्था की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने कहा है कि कोई वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग व्यक्ति टीका केन्द्र पर जाने में असमर्थ है तो टेलीफोन से सूचना देकर टीका ले सकता है। स्वास्थ्यकर्मी सूचना मिलने के बाद उसके घर जाकर टीका लगाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक टेलीफोन नम्बर जारी किया है। लोग इस सुविधा के लिए लोग 102 नम्बर डायल कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में अब तक एक करोड 80 लाख से अधिक लोगों का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अगले छह महीनें में छह करोड लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। श्री पाण्डेय ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर सघन टीका लगाने के अभियान के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।