BHRNEWS

बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में सात की मौत, कई घायल

पटना : बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर  स्थित कोसी पुल के पास 23 फरवरी को ट्रक और एक स्कॉर्पियो के बीच  हुई सीधी टक्कर में  एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। कुर्सेला थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग कोढा प्रखंड के फुलवरिया स्थित पंचमा गांव से शादी के लिये लड़का देखकर  समस्तीपुर जा रहे थे, इसी दौरान कोसी पुल के समीप नवगछिया की ओर से आ रही ट्रक  सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गयी जिससे 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई है। सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के बताए जा रहे हैं। घायल सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा को लेकर  मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, प्रदेश के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना के सरायरंजन हाई स्कूल के पास सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौत हो गयी।  पुलिस ने बताया कि जिले के सरायरंजन निवासी पच्चीस वर्षीय इंदु देवी अपने दरवाजे पर बर्तन धो रही थी इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध मे ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण पटोरी- मुसरी& घरारी और पटना  पथ पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गंगा प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। आश्वाशन के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर समस्तीपुर सदर  अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment