BHRNEWS

बिहार में 20 अप्रैल से कार्यालयों में कामकाज होंगे शुरू

पटना : बिहार सरकार ने लॉकडाउन के बीच अपने कार्यालयों को 20 अप्रैल से खोलने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार कहा है कि कर्मचारियों की संख्या सीमित रहेगी।

सरकारी कार्यालयों और कार्य स्थलों पर सामाजिक सुरक्षित दूरी बनाए रखने का नियम लागू रहेगा।

केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यालयों में कामकाज किये जायेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि समूह एक और दो के अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक होगी। समूह तीन, चार और संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का प्रतिशत 33 के आसपास रहेगा, जबकि ट्रेन से आने वाले कर्मचारियों को तीन मई तक छूट दी जा सकेगी।

 

 

Leave a Comment