BHRNEWS

महात्मा फुले ने सारा जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने में लगाया

पटना : देश के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की स्मृति दिवस सह पुण्यतिथि कई संगठनों ने मनायी। बिहार के वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के तालसेहान स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में अंबेडकर विकास मंच की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोयजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर कुमुद ने कहा –

कुरीतियों और रूढ़िवादी, विचारों से की खूब लड़ाई।

ज्योतिबा फुले ने समाज को, सत्य की ज्योति दिखाई।।

उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने अपना सारा जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों, नारी शिक्षा, विद्यालयों की स्थापना और विधवा विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में अपने जीवन को समर्पित किया था। अध्यक्ष ने कहा कि उनके आंदोलन का खास हिस्सा महिला शिक्षा था जिसके परिणाम है कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने कहा कि महात्मा फूले ने “सत्यशोधक समाज” की स्थापना की। समारोह में उपस्थित लोगों ने महात्मा के सामाजिक आंदोलन को आगे ले चलने और समता मूलक समाज के निर्माण की शपथ ली। इस अवसर पर भुवनेश्वर राम, संजू देवी, राजकुमार राम, हरि ओम कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संजू देवी  किया।

Leave a Comment