BHRNEWS

मिथिला पेंटिंग से सजा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र

पटना (मनीष कुमार)। मिथिला पेंटिंग की धूम इस बार हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में भी है। लोगों को आकर्षित करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में इस वर्ष नगर पंचायत की ओर से मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है।  नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी भवन जैसे अनुमंडल अस्पताल, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, सामुदायिक शौचालय, धर्मशाला, डाक बंगला परिसर और अधिकारियों के शिविरों सहित अन्य जगहों पर मिथिला पेंटिंग बनायी गयी है। जो आने वाले सैलानियों और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नगर पंचायत इसका दावा कर रहा है। बता दे की मिथिला पेंटिंग से परिसरों को सजाने के  50 से अधिक इस पेंटिंग के कलाकार पिछले 10 दिनों से लगे हुय है। इसका अनुमानित लागत लगभग 15 लाख रुपया बताया जा रहा है। सारण जिला सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से भी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पूरे मेले परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में फ्लैक्स के माध्यम से दी जा रही है।

Leave a Comment