BHRNEWS

रेलवे बीस जोड़ी चलायेगा क्लोन स्पशल रेलगाड़ी

नई दिल्ली : रेलवे ने विशेष मार्गों पर भारी मांग को देखते हुये इस महीने की इक्कीस तारीख से बीस जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिन रेलगाडियों में प्रतीक्षा सूची लंबी होती है और मांग अधिक होती है उसके लिये एक और ट्रेन चलायी जाती है जिसे क्लोन ट्रेन कहा जाता है। इनमें से पांच टेन बिहार से खुलेगी। बिहार से खुलने वाली टेनों में सहरसा, राजगीर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली स्पेशल क्लोन टेन शामिल हैं। नई घोषित क्लोन ट्रेन निर्धारित समय पर चलेंगी और पूरी तरह आरक्षित होंगी। इनका ठहराव संचालन हॉल्ट पर सीमित रहेगा। इन रेलगाड़ियो में हमसफर एक्सप्रेस रेक होगा और इनका किराया भी हमसफर रेलगाड़ियों के बराबर होगा। इन रेलगाड़ियों में अग्रिम आरक्षण की अवधि दस दिनों की होगी। ये विशेष क्लोन ट्रेन पहले से संचालित हो रही विशेष रेलगाडियों के अतिरिक्त चलाई जाएंगी।

Leave a Comment