पटना : बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ घटना में बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर दिनेश राम शहीद हो गये, जबकि एक चौकीदार लाल बाबू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। जिसे देखते ही शराब तस्करों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गये हैं जबकि एक चौकीदार गम्भीर रूप से घायल है। मामले की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। इस हमले में एक ग्रामीण को भी गोली लगी है जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि घायल चौकीदार का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिले में हर किसी की जुबान पर इसी घटना की चर्चा होने लगी। सब इंस्पेक्टर वर्ष 2009 में पुलिस सेवा में आये थे। वे मोतिहारी जिले के लथौरा थाना के ससौल बरवा गांव के निवासी बताये गये हैं।