पटना : बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर नगर के बाबा बद्री विशाल चित्रगुप्त मंदिर पर मंदिर कमेटी की वार्षिक सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी। अभियान की शुरूआत मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ रंजन ने किया। डॉक्टर रंजन ने लोगों को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि इस समाज के सभी लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कायस्थों की एकता के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में यह एक मात्र चित्रगुप्त मंदिर है। सभी कायस्थों इस मंदिर के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंदिर सचिव डॉ प्रतीक यशस्वी ने कहा कि अध्यक्ष डॉ रंजन के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसका लक्ष्य जिले के हर कायस्थ परिवार को इससे जोड़ने का है। श्री यशस्वी ने कहा कि सदस्यता से मिली राशि को मंदिर के विकास कार्यों में लगाया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, जदयू नेता संदीप कुमार सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नू प्रसाद श्रीवास्तव, विजय कुमार, रविभूषण श्रीवास्तव, आशीष वर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, मुरारी श्रीवास्तव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।