पटना : बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर नगर के बाबा बद्री विशाल चित्रगुप्त मंदिर पर मुफ्त होमियोपैथी चिकित्सा शिविर लगायी गयी। शिविर का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डा रंजन, डॉ संजीव कुमार सिन्हा और डॉ प्रभात किरण वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ रंजन ने कहा कि यह मुफ्त चिकित्सा शिविर प्रत्येक रविवार को 12 बज कर 30 मिनट से 3 बजे तक लगाया जायेगा। जिसमे मंदिर कमिटी के सचिव और होमियोपैथी चिकित्सक डॉ प्रतीक यशस्वी मुफ्त सलाह तथा उपचार करेंगे। अगर किसी रोगी को आवश्यकता हुई तो वह स्वयं उसकी देखभाल करेंगे। डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्य गरीब लोगो के लिए वरदान साबित होते हैं। उन्होंने मंदिर कमिटी की सराहना करते हुए कहा कि सेवा का यह कार्य लोगों के बीच चर्चित होगा। डॉ प्रभात किरण वर्मा ने कहा कि होमियोपैथी में हर प्रकार के असाध्य रोगों का उम्दा इलाज मौजूद है। इस सहायता शिविर के माध्यम से रोगियों को काफी लाभ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला तथा विशाल गौरव ने मंदिर कमिटी के लोगो से कहा की इस तरह के कार्यक्रम में उनका सहयोग बराबर रहेगा। जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह लोग मिलेंगे।
इस मौके पर मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष और व्यवस्थापक विवेक गौरव, चुन्नू प्र श्रीवास्तव, राजीव रंजन उर्फ गुंजन, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार रत्न, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुनिल कुमार गुड्डू, मनोज सिन्हा, अक्षय कुमार सिन्हा, आशीष वर्मा, सुजीत कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।