पटना : केंद्र सरकार वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रही है। वित्त मंत्रालय की ओर से एक जुलाई से शुरू किया गया है। यह आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा।समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविन्द ने कहा कि बैंक में खाता होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है । आज यह लोगों कि जरूरत है । साथ ही इससे भी जरूरी है खातों का नियमित संचालन।
निदेशक श्री अरविन्द ने कहा वित्तीय समावेशन का उद्देश्य केवल बैंक खाते खोलना नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को बचत, ऋण, बीमा, पेंशन और डिजिटल सेवाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक तक सुरक्षित, पारदर्शी और सुलभ बैंकिंग सेवा पहुंचे। निदेशक ने कहा कि यह शिविर आम लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाते हैं। बैंक और ग्राहकों के बीच विश्वास तभी मजबूत होगा, जब लोग योजनाओं का पूरा लाभ लें और बैंकिंग प्रणाली का अधिकतम उपयोग करें। क्षेत्रीय निदेशक ने महिला सशक्तिकरण में बैंकों कि भूमिका और योगदान पर कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने और बैंक से जुड़ कर अपने आर्थिक विकास को आगे ले जा सकती हैं।
क्षेत्रीय निदेशक ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे समय पर रि.के.वाई.सी. की प्रक्रिया अवश्य करें। जो खाताधारक ग्राहक रि.के.वाई.सी. नहीं कराते, उनके खातों पर अस्थायी रोक लगा दी जाती है। अपने संबोधन में निदेशक ने उपस्थित लोगों को डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में बैंकिंग सुविधाएँ आसान हो गई हैं, लेकिन इसके साथ साइबर धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ा है। किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी , पासवर्ड, सीविवी, यूपीआई पिन या आधार से जुड़े बैंक विवरण कभी भी साझा न करें। उन्होंने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक और केनरा बैंक दोनों मिलकर डिजिटल सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में भावेन्द्र कुमार, कार्यकारी निदेशक, केनरा बैंक ने सभी को बचत के महत्व व कैसे अपने आमदनी और खर्च के बीच सामंजस्य स्थापित कर इसे एक आदत बनाएंगे इस पर मार्गदशन प्रदान किया । उन्होंने बचत के बाद कैसे जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है इसको लेकर दो महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर विस्तार से जानकारी दिया । उन्होंने का कहा कि वित्तीय समावेशन केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का मिशन है। उन्होंने बताया कि केनरा बैंक इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अपनी व्यापक शाखा नेटवर्क, डिजिटल सेवाओं और नवाचारों के माध्यम से अंतिम छोर तक बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि केनरा बैंक ने सदैव यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि समाज का कोई भी वर्ग, विशेषकर ग्रामीण और वंचित तबके के लोग, औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से वंचित न रहें। हम प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। आज लाखों लाभार्थी इन योजनाओं से सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं। अपने संबोधन में कार्यकारी निदेशक महोदय ने उपस्थित लोगों को रिकेवाईसी के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक खातों को सक्रिय और सुरक्षित रखने के लिए ग्राहकों को समय-समय पर रिकेवाईसी कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम हैं, बल्कि इससे लोगों को स्वावलंबन की दिशा में भी प्रेरणा मिलती है। “हमारा लक्ष्य केवल खाते खोलना नहीं, बल्कि लोगों को क्रेडिट, बीमा, पेंशन, निवेश और डिजिटल सेवाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है ।
केनरा बैंक के पटना अंचल के महाप्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि बैंक का लक्ष्य केवल बैंक खाता खोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग तक पूर्ण वित्तीय सेवाएँ पहुँचें। हम चाहते हैं कि हर ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, बीमा, पेंशन, ऋण, निवेश योजनाएँ और वित्तीय साक्षरता जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह जुड़ें।
सारण के क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से हम उन सभी पात्र व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं, जो अब तक जनधन खाता, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी योजनाओं से वंचित हैं। ऐसे लोगों को तत्काल जोड़ने के लिए हमारी शाखाएँ और बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट्स सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
शिविर का उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविन्द, केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक भावेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अजय कुमार, अंचल कार्यालय पटना के राजीव कुमार पांडेय, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय सारण, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, एसबीआई, पीएनबी और बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख ने संयुक्त रूप से केनरा बैंक के संस्थापक अम्माबेल सुब्बा राव पई को पुष्प अर्पित किया।
शिविर में रुडसेट संस्थान के सफल उद्यमियों और जीविका दीदियों ने अपने उत्पादों का स्टाल भी लगाया था । इस दौरान रुडसेट संस्थान के मोबाइल फोन रिपेयर और सर्विस तथा सॉफ्ट टॉयज के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया । शिविर में केनरा बैंक की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के आश्रितों को 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया । शिविर में पटना आरबीआइर के महाप्रबंधक प्रभात कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद श्रीवास्तव, उप- महाप्रबंधक, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय पटना सुजय कुमार, मण्डल प्रबंधक केनरा बैंक अंचल कार्यालय पटना और वैशाली के रूडसेट संस्थान के निदेशक अनुज कुमार, केनरा बैंक के कई अधिकारी मौजूद थे ।