नई दिल्ली : मेडिकल और बीडीएस में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एनईईटी यूजी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जो अगले वर्ष की पहली जनवरी तक होगी। यह परीक्षा हिन्दी सहित ग्यारह भाषाओं में ली जायेगी। आवेदक नीट के www.ntaneet.nic.in इस वेबसाइट पर जाकर और जानकारी ले सकते हैं। जबकि ntaneet.nic.in व nta.ac.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। इसी परीक्षा के माध्यम से देश के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा।
180 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें भौतकी, रसायन विज्ञान और वनस्पति तथा प्राणी विज्ञान से एक सौ अस्सी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे।