नई दिल्ली : केन्द्रीय मत्री रामविलास पासवान ने बिहार में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक करोड़ की सहायता राशि दी है। सांसद कोष से जारी इस राशि से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण और सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। श्री पासवान ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के पास भेजी है। केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान ने बताया कि इस राशि को तत्काल जारी करने की स्वीकृति दी गयी है। जिससे बिहार के संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई परेशानी न हो। श्री पासवान के इस कदम के इस कदम का कई संगठनों ने स्वागत किया है।
बिहार राज्य में कोरोना #COVID19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु समुचित चिकित्सा उपकरण एवं सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए आज मैंने अपने राज्यसभा सांसद निधि से स्वास्थ्य विभाग को 1 करोड़ रु. देने की अनुशंसा की है। @NitishKumar @mangalpandeybjp @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/iB41z9flax
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 25, 2020