BHRNEWS

रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति के 15 दिन के बाद ही हो सकेगी नई बुकिंग

नई दिल्ली : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 15 दिन के अंतर पर ही रसोई गैस की बुकिंग करने की व्यवस्था की है। कॉरपोरेशन के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया है कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है लेकिन उपभोक्ता घबराहट में बुकिंग कर रहे हैं। जिसके कारण यह व्यवस्था करनी पड़ी है।

अध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की खपत में कमी आयी है लेकिन लोगों की बेकार की घबराहट के कारण गैस की मांग बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि लोग निश्चित रहे रसोई गैस की कोई कमी नहीं है। इस लिए घबराएं नहीं। हर किसी को आराम से रसोई गैस मिलेगी।

Leave a Comment