नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड के मंत्री संतपाल महाराज जांच के बाद कोविड उन्नीस से संक्रमित मिले हैं। इसके पहले उनकी पत्नी भी इससे संक्रमित हुई थीं जिनका अभी इलाज चल रहा है। श्री महाराज के साथ उनके पुत्र, पुत्रवधु और 22 कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में भी कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटे में लगभग 13 सौ नये मरीज मिले हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो गयी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 182143 पहुंच चुकी है।