BHRNEWS

जनता दल यूनाईटेड ने 24 सीट पर उम्मीदवारों के नामों जारी की

पटना : जनता दल यूनाईटेड, जदयू ने विधानसभा चुनाव के 24 सीट पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कई वर्तमान विधायकों को भी मैदान में उतारा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्य सहयोगी दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने दिनारा से जय कुमार सिंह, बरबीघा से सुदर्शन, मोकामा से राजीव लोचन, झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, अगिवांव से प्रभु राम, कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा, बेलहर से मनोज यादव, जमालपुर से शैलेश कुमार, नोखा से नागेन्द्र चन्द्रवंशी, सुलतानगंज से ललित कुमार मंडल, चेनारी से ललन पासवान, मसौढ़ी से नूतन पासवान, घोसी से राहुल कुमार, चकाई से संजय प्रसाद, नबीनगर से वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज से अशोक सिंह, धोरैया से मनीष कुमार,  शेरघाटी से विनोद यादव,  नवादा से कौशल यादव को, अमरपुर से जयंत राय, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पालीगंज से जयवर्द्धन और बोधगया से कुमार सर्वजीत को प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Comment