bihar corona update

BHRNEWS

Bihar corona update : बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पूसा कृषि विश्वविद्यालय के दस छात्र मिले संक्रमित

Bihar corona update :

Bihar corona update News पटना : बिहार में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसार रहा है। राज्य के शेखपुरा  जिले में कोरोना से आज एक व्यक्ति की मौत से सनसनी फैल गयी। कोरोना के दूसरी लहर के बाद अब तक तीन दिनों में यहाँ 10 नए केस मिल चुके है।  जिला प्रशासन ने मृतक और नए पॉजिटिव मरीजों के आवास के आसपास कंटेंटमेंट जोन बनाते हुए उनके परिजनों और सम्पर्को में आने वाले लोगों का सैम्पल लेने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दूसरी लहर में पहले कोरोना पॉजिटिव की पटना में मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति सदर अस्पताल में इलाजरत है।  देश व्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से उपर के लोगो को कोरोना से बचाव का टीका देने का काम शेखपुरा के 30 केन्द्रों पर शुरू हो गया है।  इस अभियान को गति देने के लिए जीविका दीदी, आशा दीदी, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को लगाया गया है. खगड़िया जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वेक्सिनेशन अभियान में आज से तेजी आ गई है। सदर पीएचसी में नगर पार्षद हेमा भारती ने टीका लेने के बाद खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों के साथ आम लोगों से कोरोना मुक्त भारत बनाने में सुरक्षित टीका लिए जाने की अपील की।  समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे विश्वविद्यालय को  कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। सिविल सर्जन डा. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के 302 छात्रों का कोरोना जांच कराया गया है, जिसमें 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये है। सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमित छात्रों को विश्वविद्यालय के अस्पताल मे आइसोलेट किया गया है, जहां डाक्टरों की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का लगातार कोविड जांच कराया जा रहा है।  बांका जिले के न्यायालय परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से कोरोना जांच और टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया।  जिसमें एक सौ लाभुकों ने कोरोना के टीके लिए। टीका लेने वालों में जिला जज बलराम दुबे प्रमुख रहे। इसके अलावा कई  वकीलों ने भी कोरोना के टीके लिए।  शहरी पीएचसी प्रभारी डा. सुनील चौधरी ने बताया कि कोर्ट परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से टीकाकरण को लेकर शिविर लगाया गया है।

Leave a Comment