नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन और स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक में भी कोरोना का वायरस मिला है। इससे पूरी दुनिया में सनसनी फैल गयी। प्रधानमंत्री बोरिस ने स्वयं इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी। जॉनसन ने एक वीडियो जारी किया और बताया कि उन्हें खांसी और हल्का बुखार महसूस हुआ तो उन्होंने अपने चिकित्सा अधिकारी से मिल कर जांच करायी।
जिसमें कोरोना वायरस का संक्रमण मिला। इसके बाद उन्होंने अपने को आइसोलेशन में रखा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आपस में दूरी बनाये रखें। साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी शुक्रिया किया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री में भी कोरोना वायरस मिला है। गौरतलब हो कि देश के शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स भी इस बीमारी से पीड़ित मिले हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
Over the last 24 hours I have developed mild symptoms and tested positive for coronavirus.
I am now self-isolating, but I will continue to lead the government’s response via video-conference as we fight this virus.
Together we will beat this. #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/9Te6aFP0Ri
— Boris Johnson (@BorisJohnson) March 27, 2020