पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला ही है। इसके लिए प्रदेश के गांवों में पर्व सा माहौल है। नये उम्मीदवार बेसबरी से चुनावी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं तो वर्तमान प्रतिनिधि देरी को अच्छा मान रहे हैं। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह 129 होंगे। जिन के सहारे प्रत्याशियों की नय्या पार लगेगी। इनमें सबसे अधिक मुखिया प्रत्याशियों के लिए हैं। चुनाव को दस चरणों में कराने की सम्भावना आयोग ने जतायी है। आयोग के अनुसार अप्रैल – मई महीने में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी जारी है। इसके लिए जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। सूत्रों के अनुसार मुखिया पद के लिए 36, सरपंच के लिए 21, जिला परिषद सदस्य के लिए 20, पंचायत सदस्य के लिए 20 और कचहरी पंच पद के लिए 10 चुनाव चिन्ह आंवटित हैं।