नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि राशन कार्ड धारी देश के किसी भी स्थान पर अपने राशन कार्ड से अनाज ले सकते हैं। जिसका सबसे अधिक लाभ उन गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मिलेगा जो अपने गृह प्रदेश को छोड़ कर कहीं और कमाने के लिए चले जाते हैं।
लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में श्री पासवान ने कहा कि इससे गरीबों को आसानी से किसी भी राज्य में सस्ता अनाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीडीएस ऑपरेशन का कम्प्यूटीकरण करने से यह काम आसानी से होगा। विभाग ने सभी राज्यों के सहयोग से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लाभा की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी शुरू की है। जिससे राशन कार्ड के लाभार्थी राज्य की किसी भी उचित दर की दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस पर आधार या अपने अंगूठे की छाप से अनाज ले सकेंगे।