पटना (मनीष कुमार)। बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत हरिहनाथ ओपी क्षेत्र के शिशु संघ हाई स्कूल के पीछे मंडल रेल प्रबंधक न्यू ऑफिसर कॉलोनी के पार्क में एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर और ईंट से कुचलकर हत्या अपराधियों ने कर दी। मृतक की पहचान जहाँगीपुर निवासी कृष्णा राय के 25 वर्षीय पुत्र देव कुमार राय के रूप में हुई है। घटना स्थल पर सोनपुर एसडीपीओ अतानु दत्ता और थानाध्यक्ष मोहमद आलम सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे की फुटेज से मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में तत्काल पूछताछ के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह में शिशु संघ हाई स्कूल के पीछे न्यू अधिकारी कालोनी स्थित पार्क के पास एक अपाची बाइक को लोगों ने गिरा हुआ देखा। छानबीन पर लोगों को पार्क में एक युवक का शव दिखा। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना सोनपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही बाथ हरिहनाथ ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी अधिकारियों के आवास पर देर रात्रि गोली चलाई गयी थी। रेलकर्मियों का कहना है कि पार्क के पास देर शाम से ही नशेड़ियों का जमावड़ा होने लगता है। इसकी सूचना कई बार मंडल रेल प्रबंधक को भी दी गयी है, फिर भी आजतक करावाई नही की गयी जिसके कारण ऐसी घटना घटी है। लोगों का आरोप था कि इसी रास्ते से होकर रेलवे सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे अपने बैरेक से आते जाते रहते हैं। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।