नई दिल्ली : सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब पर हमले के विरोध मं सिख समुदाय में आक्रोश है। इसे देखते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, डीएसजीपीसी और अकाली दल ने प्रदर्शन किया। समिति और दल के कार्यकर्ताओं ने पथराव की घटना के विरोध में पाकिस्तान दूतावास पर प्रदर्शन करने निकले लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चाणक्यपुरी थाने के पास ही रोक दिया। सिख समुदाय के लोग गुरूद्वारा पर पथराव का विरोध कर रहे थे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारा में जो कुछ हुआ है, वह गलत है। अध्यक्ष ने कहा कि ननकाना साहब का नाम अगर बदला गया तो सिख समुदाय चुप नहीं रहेगा। बाद में पाकिस्तानी दूतावास को समुदाय के लोगों ने एक मांग पत्र भी सौंपा।