BHRNEWS

टिड्डियों के समूह पर कृषि विभाग ने किया नियंत्रण

 

पटना : बिहार के रोहतास जिला के कोचस प्रखण्ड के सरैया पंचायत के खैरा गांव में टिड्डियों के एक छोटे समूह ने हमला किया है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय कृषि विभाग ने कार्रवाई की और पौधा संरक्षण विभाग और अग्निशमन दस्ते ने उस पर काबू कर लिया। प्रदेश के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सौ से दो सौ की संख्या में टिड्डियों का एक छोटा झुण्ड बक्सर जिले की ओर जाता देखा गया है। जिसकी सूचना संबंधित जिले को भेज दी गयी है। वहां पर कृषि विभाग, जिला प्रशासन और अग्निशमन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी सर्तक हो गये हैं। उस पर नियंत्रण करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। कृषि मंत्री ने कहा कि  सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। स्थानीय पदाधिकारी और कर्मचारियों को गांव में ही रात्रि विश्राम करने का निदेश दिया गया है। श्री कुमार ने कहा कि टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए आवश्यक उपकरण और दवाएँ भारी मात्रा में उपलब्ध है। विभाग की ओर से इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा।

 

 

Leave a Comment