BHRNEWS

देशभर में हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनायी गयी होली

नई दिल्ली : रंगों का त्योहार होली देश के विभिन्‍न हिस्से में पूरे श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में कल शाम पारंपरिक और उत्साह पूर्वक होलिका दहन किया गया था।

दिल्‍ली के पुलिस आयुक्‍त एस.एन. श्रीवास्‍तव ने बताया कि शब-ए-बरात और होली के दौरान दिशा-निर्देशों के उल्‍लंघन की कोई घटना सामने नहीं आयी है। पुलिस आयुक्त ने  कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने होली और अन्‍य त्‍योहारों पर अपनी गश्‍त बढ़ायी है। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आरे से जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर,

राष्‍ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों ने होली के अवसर पर देशवासियों अपने राज्य के निवासियों को  शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि होली सामाजिक सद्भाव का त्‍योहार है जो लोगों के जीवन में उल्‍लास, प्रसन्‍नता और आशा का संचार करता है।

Leave a Comment