नई दिल्ली : पत्र सूचना कार्यालय की ओर से कोविड-19 के पर म्यूकोर माइकोसिस और डेंटल हेल्थ पर एक वेबिनार में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि म्यूकोर माइकोसिस की समस्या ज्यादातर ऐसे लोगों में पाई जाती है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। जो मधुमेह से पीडि़त हैं। वेबिनार में डॉक्टर राजीव जयदेवन ने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस को कोविड-19 के हल्के रूप में लोग देख रहे हैँ।
दांत की विशेषज्ञ डॉक्टर नीता राणा ने बताया कि दांतों के स्वास्थ्य और कोविड19 के बीच गहरा संबंध है। राणा ने कहा कि दांतों और मसूड़े की उम्दा देखभाल, कोविड संक्रमण के खतरे को कम करती है। उन्होंने कहा कि मुंह और दांतों की सही देखभाल नहीं की गई तो म्यूकोर माइकोसिस का खतरा बढ़ने की आशंका रहती है, अर्थात इनकी उचित देखरेख से इस रोग से बचा जा सकता है।