पटना : बिहार में होली के दिन मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। पहली घटना सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के पास हुई, जहां दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार परशुरामपुर निवासी हेमंत कुमार के दो पुत्र बाइक से किसी से मिलने जा रहे थे. सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर कैलाशपुरी की निवासी सीमा देवी और उसके पुत्र थे। दुर्घटना में सीमा देवी की मौत हो गयी जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सीमा देवी शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा की रहने वाली बतायी गयी हैं जो कैलाशपुरी से होली के मौके पर अपने गांव मीनापुर जा रही थीं, उसी दौरान सामने से आ रहे बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी। होली के दिन हुई इस घटना से घर पर मातम का माहौल पसर गया हैँ परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दूसरी घटना में कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बलदिया बाड़ी के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर चिकित्सा के लिए अन्यत्र परिजन ले गये हैं। मृत बाइक सवार की पहचान मनिहारी पूर्णिया फोरलेन बना रही कंपनी बीडीएल के कर्मचारी के रूप में की गयी है।