BHRNEWS

महिलाओं की अंडर-18 और 19 सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी अगले वर्ष भारत करेगा

नई दिल्ली : भारत अगले वर्ष महिलाओं की अंडर-18 और अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा।

महिलाओं की अंडर-18 सैफ प्रतियोगिता 3 से 14 मार्च तक होगी, जबकि अंडर-19 की प्रतियोगिता 25 जुलाई से 3 अगस्‍त तक आयोजित की जायेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ ने इन कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है।
अंडर-18 की प्रतियोगिता में बांग्‍लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और भारत शामिल होंगे। पांचों टीम राउंड रोबिन आधार पर खेलेंगी और शीर्ष दो टीम फाइनल में पहुंचेगी।
अंडर-19 सैफ चैम्पियनशिप में 6 टीम होंगी, इसमें भारत के अलावा भूटान, बांग्‍लादेश, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका भाग लेंगे। इसके दो ग्रुप बनाए जाएंगे और प्रत्‍येक गुप में तीन टीम होंगी। ग्रुप स्‍टेज के मैच राउंड रोबिन प्रारूप में होंगे। प्रत्‍येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करेंगी।

 

 

Leave a Comment