BHRNEWS

प्रदेश सरकार शिक्षा के उत्थान के लिए चला रही कई योजनाएं : राकेश

पटना। बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के श्रीकमल सिंह सम्भल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में  कार्यपालक अभियंता युगेश्वर कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो शिक्षा को गहराई से लेना होगा. मनोयोग से विद्यालय में शिक्षा लेनी होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को सभी को जानना होगा.  कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि जीवन के लिए शिक्षा  महत्वपूर्ण है.  शिक्षा से ही मानव चांद पर पहुच चुका है.  कई वैज्ञानिक खोज शिक्षा को प्रदर्शित कर रहे हैं. हर क्षेत्र में शिक्षा की आवश्यकता है.  कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने बच्चों से उनकी समस्या सुनी और उसका निदान बताया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बच्चों को योजनाओं की जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्रदेश सरकार उनकी बढ़ोत्तरी के लिए कई योजनाएं चला रही है. जिनमें मुख्यमंत्री साईकिल, पोशाक योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना में लड़कियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है.  इसके साथ ही छात्रवृति और प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं.

जिससे छात्र और छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय कुमार और प्लस टू की संगीत शिक्षिका मधुलिका कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.  धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक कमलेश कुमार ने बच्चों से कहा कि मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें. जिससे एक विकसित समाज का निर्माण हो सके. अन्य वक्ताओं  में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रियाजुल हक, राघोपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया चंदन सिंह, सरपंच मुन्ना जी, बीआरपी सत्य नारायण राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये.  इस मौके पर शिक्षक समीर कुमार, शशि भूषण कुमार, रजनीश कुमार रंजन, विकास कुमार, सप्य सचिन, जगन्नाथ प्रसाद साह, गुंजन कुमारी, प्रनिशा कुमारी, सुनीता कुमारी, पिंटू ठाकुर, कृष्ण मोहन समेत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Leave a Comment