हरिहर क्षेत्र मेला में गीत-संगीत के रस में डूबते उतराते रहे दर्शक
पटना। बिहार के सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला सज चुका है। मेले में बनाये गये पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर कलाकार हर रोज अपनी कला की सुगंध बिखेर रहे हैं। रविवार को सुरभि कला मंच सोनपुर सारण की दिवा कालीन कार्यक्रम में जब हम जनती शीतली मैया आई ...









