BHRNEWS

आज लगेगी मुफ्त होमियोपैथी जांच शिविर

पटना: होमियोपैथी को जन-जन तक पहुंचाना है। गरीबों की सेवा और लोगों को निरोग बनाना है के नारे के साथ बिहार  के वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में डॉक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा होमियोपैथी क्लीनिक में मुफ्त चिकित्सा षिविर का आयोजन कल किया गया है। डॉक्टर प्रतीक यशस्वी ने बताया कि हर महीने के पहले रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा उनके दादा होमियोपैथी चिकित्सक डॉक्टर स्व0 सुरेष चन्द्र वर्मा की तृतीय पुण्य तिथि पर की गयी थी। उन्होंने कहा कि  इस षिविर में अधिक से अधिक लोग आये और अपने रोगों से मुक्ति पायें। श्री यशस्वी ने कहा कि षिविर में डॉक्टर प्रभात किरण वर्मा, डॉक्टर मनीष मंडल (फिजियोथ्रेपिस्ट), डॉक्टर वीणा कुमारी उपस्थित रहेंगी।

Leave a Comment