नई दिल्ली : रेलवे एक जून से दो सौ पैसेंजर रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू कर रहा है। कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए दिशा निर्देश तय किये गये हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन लगभग डेढ़ लाख लोग यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 26 लाख लोगों ने टिकट बुक करा लिया है।