पटना। बिहार के वैशाली जिले के जन्दाहा थाना के कजरी बुज़ुर्ग गांव में पुलिस ने एक ट्रक गांजा बरामद किया है। कंटेनर ट्रक का नम्बर हरियाणा का है। कहा जा रहा है कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी इसी दौरान उसे जानकारी मिली एक कंटेनर ट्रक से गांजा आ रहा है। इस पर पुलिस चौकस हुई उसी समय हरियाणा नम्बर का ट्रक आता दिखा। जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस ने जब गहनता से जांच उसकी जांच की तो उसमें गांजा बक्सों में भर कर रखा गया था। पुलिस ने मामले में मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गांजा का बाजार मूल्य करोड़ों रूपये है। जो बक्सों में रखा था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि ट्रक कहां से चला था और कहां जाने वाले है।