पटना : केनरा बैंक के 115 वे स्थापना दिवस के अवसर पर वैशाली जिले के जढुआ स्थित स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रूडसेट में निशुल्क मोटरसाइकिल सर्विसिंग शिविर लगाया गया। श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वरा शिक्षण ट्रस्ट और केनरा बैंक प्रायोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन हाजीपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना के समय से ही सामाजिक दायित्व बोध का पालन करते हुए काम करती रही है। इसका मकसद ही है देश के विकास के लिए निचले पायदान पर खड़े लोगों को आगे लाना। श्री कुमार ने कहा कि केनरा बैंक के संस्थापक श्री अम्मामेंबाल सुब्बा राव पई की सोच ग्रामीण जन को आगे बढ़ाना था। केनरा बैंक विभिन्न प्रकार के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कई कार्यक्रम के माध्यम से इसे पूरा करने के लिए संकल्पित है। देश के विकास में बैंकों का योगदान अहम है। केनरा बैंक इस दिशा में शुरुआत से ही काम करती आ रही है। रूडसेट संस्थान इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार और उद्यमिता विकास में यह संस्थान एक अपनी अलग पहचान रखती है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क मोटरसाइकिल सर्विस शिविर लगाकर प्रशिक्षणार्थियों में उसके आत्मविश्वास और संवाद कौशल को बेहतर कराया गया। दोपहिया वाहनों के निशुल्क जांच में उन्होंने पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले वाहनों को प्राथमिकता देकर सही करने के लिए सलाह दी गयी। निदेशक रूडसेट संस्थान हाजीपुर ने कहा कि केनरा बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाहन हमेशा करता रहा है। संस्थापक की उस सोच को जिंदा रखते हुए बैंक रूडसेट संस्थान जैसे स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अलावा भी कई सामाजिक दायित्व को निभा रही है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके सफलता के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर केनरा बैंक प्रबंधक अखिलेश ठाकुर, हाजीपुर के पूर्व प्रत्याशी राजीव कुमार, श्रीमती श्वेता देवी, अतिथि संकाय रामा शंकर यादव, मोहब्बत कुमार, वरीय कार्यालय सहायक विनोद कुमार सिंह कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरीय संकाय सदस्य अजीत कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन संकाय सदस्य ठाकुर सोनू कुमार सिंह ने किया।